जेपी सिंह जफराबाद, आशोक सिंह मडि़याहूं ,बदलापुर से पूर्व विधायक रविन्द्र त्रिपाठी बसपा का प्रत्याशी घोषित
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_303.html
जौनपुर । बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती के 60वें जन्म दिवस को मनाने के लिए जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को बसपा विधान परिषद सदस्य रामकुमार कुरिल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने केक काट कर एकदूसरे को खिलाया।
इस अवसर पर रामकुमार कुरील ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार तो दूसरी ओर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए हमे पूरा विश्वास है कि आगामी विधान सभा चुनाव में जनता फिर हमें चुन कर लाएगी।
इस मौके पर पर जिले के जफराबाद विधानसभा से जेपी सिंह मडि़याहूं से आशोक सिंह और बदलापुर से पूर्व विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया। बदलापुर सीट से रविन्द्र त्रिपाठी को उतारे जाने के पीछे माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में ब्राहमण की तादात अच्छी खासी है और विधायक बाबा दूबे को टक्कर देने के लिए उन्हे यहां भेजा गया है जबकि पहले चर्चा थी कि रविन्द्र त्रिपाठी भदोही से प्रत्याशी बनाया जाना था।
जिले के अन्य सीटो पर बसपा द्वारा पत्ता न खोलने को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। इस मौके पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय पूर्व विधायक राजदेव सिंह नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ समेत भारी संख्या में बसपा के नेता और कार्यकर्ता मौजदूर रहे।
इस मौके पर पर जिले के जफराबाद विधानसभा से जेपी सिंह मडि़याहूं से आशोक सिंह और बदलापुर से पूर्व विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया। बदलापुर सीट से रविन्द्र त्रिपाठी को उतारे जाने के पीछे माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में ब्राहमण की तादात अच्छी खासी है और विधायक बाबा दूबे को टक्कर देने के लिए उन्हे यहां भेजा गया है जबकि पहले चर्चा थी कि रविन्द्र त्रिपाठी भदोही से प्रत्याशी बनाया जाना था।
जिले के अन्य सीटो पर बसपा द्वारा पत्ता न खोलने को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। इस मौके पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय पूर्व विधायक राजदेव सिंह नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ समेत भारी संख्या में बसपा के नेता और कार्यकर्ता मौजदूर रहे।