ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडि़यो की कमी नही है बस जरूरत है उन्हे तरासने की : दिनेश चौधरी

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी स्थित कृषक इण्टर कालेज के मैदान में चल रहा आशीष सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता की चैपियन ट्राफी पर भदोही टीम ने लक्ष्मी हास्पिटल वाराणसी टीम को 14 रनो से पराजित करके कब्जा किया है। जीतने वाली टीम को सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चौधरी के पति दिनेश चौधरी ने ट्राफी प्रदान किया।
खेल का टास जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाया। इस रन पीछा करने उतरी वाराणसी टीम 176 रन पर  ही ढ़ेर हो गयी। जीतने वाली टीम को सपा नेता दिनेश चौधरी ने ट्राफी दिया। इस मौके पर खिलाडि़यों को सम्बोद्यित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि खेल से जहां युवाओ का शरीर स्वस्थ रहता वही आपसी भाईचारे भी बढ़ता है। हमे खेलो को बढ़ावा देना चाहिए जिससे हमारी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी आगे निकलकर देश और क्षेत्र का नाम रौशन कर सके। उन्होने कहा कि ग्रामीणो क्षेत्रो में खिलाडि़योे की कमी नही है बस जरूरत है उन्हे तरासकर आगे बढ़ाने का। इस प्रतियोगिता भाग लेने वाले खिलाडि़यों से आवाह्न किया कि इसी तरह वह पूरी लगन और मेहनत खेलते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर लाल रत्नाकर सिंह आरडी चौधरी समेत भारी संख्या में खिलाड़ी, दर्शक और स्थनीय जनता मौजूद रही।


Related

news 4918094926395384698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item