सुलह समझौता के द्वारा मुकदमों का निस्तारण को गति प्रदान की जा सकती है : D.J
https://www.shirazehind.com/2016/01/dj.html
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वाधान में
आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद न्यायाधीश राधेश्याम की अध्यक्षता में
एक विधिक सेवा एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उप
सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ राजीव महेशवरम ने कहा कि मंध्यस्थता
एवं सुलह समझौता के द्वारा मुकदमों का निस्तारण को गति प्रदान की जा सकती
है। उन्होंने कहा कि अधिनियमों के अन्तर्गत एन.जी.ओ. की भूमिका स्वीकार की
गयी है। राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने के लिए
एन.जी.ओ. महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक
आय एक लाख तक है उन्हें मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है।
उन्होंने देश में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से प्रकाश
डाला तथा सभी प्रक्रियाओं में अधिवक्ताओं के महत्व के बारे में भी जानकारी
दिया। गोष्ठी में विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रबन्धक/अध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग
करते हुए ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात उप सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
लखनऊ के समझ रखी तथा सुझाव की अपेक्षा रखी। जिसमें रेनू सिंह, डा. विमला
सिंह, आरती सिंह, मो. मुस्तफा, दौलत राम, प्रदीप कुमार सिंह, डा.
ए.एम.जाफरी, शेर बहादुर सिंह, संजय उपाध्याय अध्यक्ष सी.डब्लू.सी., बाल
संरक्षण अधिकारी चन्दन राय आदि ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता
करते हुए जनपद न्यायाधीश राधेश्याम ने कहा कि हम सभी समाज की एक इकाई है।
हमें सकारात्मक सोच कर अच्छा कार्य करना चाहिए। जब संस्कार अच्छे होगे तो
लोगों को समझाने में अधिक मेहनत नही करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन करते
हुए सिविल जज सचिव राजीव कुमार पालीवाल कहा कि 16 जनवरी शनिवार को तहसील
विधिक सेवा प्राधिकरण मड़ियाहॅू में बासूपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रातः
10 बजे से व मछलीशहर में गुलजारगंज में 1 बजे से विधिक सेवा एवं जागरूकता
संगोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम किया जायेंगा। इसकें पूर्व विधिक सेवा एवं
जागरूकता संगोष्ठी का कार्यक्रम भारती शिक्षण संस्थान जौनपुर में जनपद
न्यायाधीश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। गोष्ठी में प्राचार्य सविता राय,
जयप्रकाश सिंह, आदित्यनारायण मिश्रा, प्रेम प्रकाश मिश्रा, डा0 दिलीप कुमार
सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर न्याय विभाग के रामजी मौर्या,
राजेश कुमार, बीना श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, विजय शंकर श्रीवास्तव,
अखिलेश श्रीवास्तव, कालेज के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें। कार्यक्रम का
संचालन डा. दिलीप कुमार सिंह एवं आभार डा कविता राय ने किया।