निर्माण कार्य समय से पूरा न होने पर भड़के डीएम , दिया जाँच का आदेश
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_76.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र बाकी विकास खण्ड सिकरारा का निरीक्षण किया। मा. उच्च
न्यायालय के आदेश के बावजूद यहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर होने वाले
निर्माण/भवन आदि पर अभी तक समय से कार्य न होने पर काफी असंन्तोष व्यक्त
किया तथा कार्यों की गुणवत्ता के लिए अधि.अभियन्ता लोनिवि कृष्ण गोपाल
सारस्वत, सहायक अभि. राजेश कुमार वर्मा को आगणन के अनुसार निर्माण की
गुणवत्ता की तत्काल जॉचकर आज ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। निर्माण
कार्य में लगाये गये बालू, ईट, गिट्टी आदि का नमूना लेजाकार जॉच कराकर
रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी
डा. दिनेश यादव, डिप्टी सी.एम.ओ. डा. ए.के.श्रीवास्तव उपस्थित रहे। वापसी
में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
सिकरारा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनिल लिपिक अनुपस्थित पाये गये
जिनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. डा. दिनेश
यादव को दिया।