जौनपुर के एक युवक ने लिया परायी बेटी को गोद, कहा अब करूंगा शौक से कन्यादान
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_425.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र रासमण्डल मोहल्ले के निवासी व जिला अस्पताल में बरिष्ठ फर्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी ने आज एक गरीब परिवार की एक बेटी को गोद लिया है। उनके इस दरियादिली को पूरा इलाका सलाम कर रहा है। उधर कौशल की पत्नी समेत पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है।
कौशल त्रिपाठी ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोड्डा गांव के निवासी बृजेश शुक्ला काफी गरीब है। उसको पांच बेटियां है। ऐसी स्थिति सभी का पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई कराना मुश्किल है। जब इस बात की जानकारी एक डाक्टर द्वारा कौशल को हुआ तो उन्होने उनकी एक बेटी को गोद लेने की ख्वाईश जाहिर किया। डाक्टर ने यह बात बृजेश और उसकी पत्नी संगीता को बताया। आज पत्नी के संग बृजेश अपनी चार वर्षीय बेटी अंजली को लेकर कौशल के घर पहुंच गया। अपने घर आयी बेटी को देखकर कौशल और उनकी पत्नी रितु त्रिपाठी खुशी से झूम उठी। उधर कौशल के दो बेटे और उनके दो भतीजे भी बहन पाकर खुश हो गये ।हम आप को बताते चले ही कौशल दो भाई है दोनो भाईयो को दो दो बेटे ही है। कौशल ने बताया कि हम लोग कन्यादान करने के तरस रहे थे। अब मुझे बेटी मिल गयी है। इसे पढ़ा लिखाकर इसके पैरो पर खड़ा करूंगा उसके बाद ही उसके हाथ पीले करने का काम होगा।
कौशल त्रिपाठी ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कोड्डा गांव के निवासी बृजेश शुक्ला काफी गरीब है। उसको पांच बेटियां है। ऐसी स्थिति सभी का पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई कराना मुश्किल है। जब इस बात की जानकारी एक डाक्टर द्वारा कौशल को हुआ तो उन्होने उनकी एक बेटी को गोद लेने की ख्वाईश जाहिर किया। डाक्टर ने यह बात बृजेश और उसकी पत्नी संगीता को बताया। आज पत्नी के संग बृजेश अपनी चार वर्षीय बेटी अंजली को लेकर कौशल के घर पहुंच गया। अपने घर आयी बेटी को देखकर कौशल और उनकी पत्नी रितु त्रिपाठी खुशी से झूम उठी। उधर कौशल के दो बेटे और उनके दो भतीजे भी बहन पाकर खुश हो गये ।हम आप को बताते चले ही कौशल दो भाई है दोनो भाईयो को दो दो बेटे ही है। कौशल ने बताया कि हम लोग कन्यादान करने के तरस रहे थे। अब मुझे बेटी मिल गयी है। इसे पढ़ा लिखाकर इसके पैरो पर खड़ा करूंगा उसके बाद ही उसके हाथ पीले करने का काम होगा।