आईएएस पीसीएस अधिकारियों के गांव माधोपट्टी को मुख्यमंत्री ने किया जनेश्वर मिश्र गांव योजना में चयनित
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_375.html
इस गांव की सबसे पहले खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने पोस्ट किया था
जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर जिले आईएएस पीसीएस अधिकारियों का गांव माधोपट्टी को प0 जनेश्वर मिश्र गांव योजना के लिए चयनित किया है। इस बात की खबर लगते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। हम आप को बताते चले कि इस गांव की खबर सबसे पहले शिराज ए हिन्द डाॅट ने पोस्ट किया था उसके बाद इलेक्ट्रानिक चैनलों ने प्रमुखता प्रसारित किया। जिसको संज्ञान में लेने के बाद अखिलेश यादव यह निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री के घोषणा करने के बाद आज शिराज ए हिन्द डाॅट की टीम माधवपट्टी गांव पहुंची तो ग्रामीणो ने मेरी टीम समेत पूरे मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रख्यात इतिहासकार डा0 सजल सिंह ने खुलकर शिराज ए हिन्द डाॅट काम को धन्यवाद देने के साथ साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया। उन्होने कहा कि आज मीडिया के कारण मेरा गांव का नाम विश्व पटल पहुंच गया है। उन्होने यह भी कहा कि मेरे गांव के अब तक 47 आईएएस पीसीएस अफसर बन चुके है लेकिन ने गांव के विकास के बारे में नही सोचा। एक मात्र नगर विकास सचिव एसपी सिंह ने गांव के विकास के बारे सोचा तो गांव में पानी की टंकी बन गयी और बीएसएनएल का टावर लग गया है अब सड़को का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। मीडिया ने मेरे गांव के अधिकारियों के बारे में खूब प्रसारित किया ही साथ यहां की दुर्दशा को भी उजागर किया। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने हमारे गांव को जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना में चयनित किया है।
जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर जिले आईएएस पीसीएस अधिकारियों का गांव माधोपट्टी को प0 जनेश्वर मिश्र गांव योजना के लिए चयनित किया है। इस बात की खबर लगते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। हम आप को बताते चले कि इस गांव की खबर सबसे पहले शिराज ए हिन्द डाॅट ने पोस्ट किया था उसके बाद इलेक्ट्रानिक चैनलों ने प्रमुखता प्रसारित किया। जिसको संज्ञान में लेने के बाद अखिलेश यादव यह निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री के घोषणा करने के बाद आज शिराज ए हिन्द डाॅट की टीम माधवपट्टी गांव पहुंची तो ग्रामीणो ने मेरी टीम समेत पूरे मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रख्यात इतिहासकार डा0 सजल सिंह ने खुलकर शिराज ए हिन्द डाॅट काम को धन्यवाद देने के साथ साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया। उन्होने कहा कि आज मीडिया के कारण मेरा गांव का नाम विश्व पटल पहुंच गया है। उन्होने यह भी कहा कि मेरे गांव के अब तक 47 आईएएस पीसीएस अफसर बन चुके है लेकिन ने गांव के विकास के बारे में नही सोचा। एक मात्र नगर विकास सचिव एसपी सिंह ने गांव के विकास के बारे सोचा तो गांव में पानी की टंकी बन गयी और बीएसएनएल का टावर लग गया है अब सड़को का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। मीडिया ने मेरे गांव के अधिकारियों के बारे में खूब प्रसारित किया ही साथ यहां की दुर्दशा को भी उजागर किया। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने हमारे गांव को जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना में चयनित किया है।