धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रान्ति का पर्व
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_642.html
जफराबाद। नगर पंचायत जफराबाद एवं आस-पास के क्षेत्रों में मकर संक्रान्ति खिचड़ी का पर्व शुक्रवार को क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने सुबह स्नान कर दान-पुण्य किया तथा लोग नये-नये परिधानों से सुसज्जित होकर लाई, चिवड़ा, रेवड़े का आनन्द उठाया। बच्चों और युवकों ने खूब पतंग उड़ाये और पेंचे लड़ाई।