व्यापारियों की लूट से आक्रोशित हुआ जायसवाल समाज

 जौनपुर। जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल के जगदीशपुर स्थित आवास पर हुई जहां जनपद में व्यापारियों के साथ हो रहे लूटपाट, हत्या आदि पर चिंता जतायी गयी। साथ ही बताया गया कि हाल ही में शाहगंज के प्रमुख व्यवसायी व पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल के मुनीब से 25 लाख रूपया बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। यह सरकार की नाकामी का द्योतक है। साथ ही यह सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में असफल है। इसी क्रम में श्री जायसवाल ने कहा कि यदि सरकार इसी तरह आंख मूंदे रहेगी तो आगामी चुनाव में व्यापारी वर्ग को बहुत कुछ सोचना पड़ेगा जिसका खामियाजा सरकार को अवश्य भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। हर व्यापारी दहशत मंे जी रहा है जबकि बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस अवसर पर ओम प्रकाश जायसवाल, अनिल जायसवाल, रमेश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, धु्रव कुमार जायवाल, विजय जायसवाल, सत्तन जायसवाल, अशर्फी जायसवाल, अशोक जायसवाल के अलावा जायसवाल समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।

Related

news 8950242129242256754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item