कम्प्यूटर अनुदेशको ने डीएम का घेराव करके दी चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2016/02/blog-post_952.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक कम्प्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा बुधवार को जिलाध्यक्ष सुभाष तिवारी के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक के अलावा जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा एक निश्चित मानदेय पर संविदा पर रखा जाय। कम्प्यूटर शिक्षकों का पद सृजित करके पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाय। इस दौरान एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि फरवरी माहांत तक कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई तो आगामी 9 मार्च को विधानसभा का घेराव करने के साथ ही अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर मनोज कुमार, कमलेश यादव, प्रदीप सिंह, पूनम मौर्या, रोशन आरा, सुधीर सिंह, त्रिपुरारी यादव, राजेश यादव, मनोज सिंह, राम प्रसाद, जयसिंह, संतोष यादव, मुकुन्द सहित सैकड़ों अनुदेशक मौजूद रहे।