जिपं अध्यक्ष ने योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में दर्ज करायी उपस्थिति

 जौनपुर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नगर के टीडी इण्टर कालेज में पतंजलि योग समिति के माध्यम से चल रहे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के 24वें दिन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव रहे। इस दिन का शुभारम्भ करते हुये उन्होंने साधकों को योगाभ्यास के माध्यम से जीवन पर्यन्त स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिये अनेक प्रकार की मुद्राओं व प्राणायामों को बताया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि योगाभ्यास के क्रियात्मक व सैद्धांतिक अभ्यासों को अपनाकर आज की युवा पीढ़ी अपने चरित्र को सुदृढ़ बनाते हुये जीवन पर्यन्त नशा से मुक्ति पा सकती है। इसके पहले पतंजलि परिवार ने श्री यादव का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अचल हरिमूर्ति, शशिभूषण यादव, डा. धु्रवराज, लाल बहादुर, संजय कन्नौजिया, डा. कमलेश, मोहन सिंह, सूबेदार मेजर जिले सिंह, संजय श्रीवास्तव, मदन मोहन भट्ट, मृदुला श्रीवास्तव, ममता भट्ट, अंजुम श्रीवास्तव, डा. हेमंत, अमित आर्य, सिकन्दर, रामकुमार, डा. चन्द्रसेन, शैलेन्द्र कुमार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1452050411786215197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item