भदोही : जागरूकता रैली में घुसी कार , दो छात्र संग चार घायल


भदोही। जिले के शहर कोतवाली के भदोही-वाराणसी मार्ग पर आज एक विद्यालय के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूता रैली में  तेज रफ्तार कार जा घुसी । जिससे  रैली में शामिल दो छात्र घायल हो गये तथा एक ही हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना कर भाग रही कार की चपेट में साइकिल सवार पति-पत्नी भी आ गये। हादसे के बाद सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया। इस सम्बन्ध में बाताया जाता है कि आज भदोही कोतवाली क्षेत्र के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गयी थी। रैली कोतवाली क्षेत्र के भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित अभयनपुर के समीप पहुंची थी। तभी वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार आ रही एक नैनो कार रैली में घुस गयी। जिसमें बीए प्रथम का छात्र सुधाकर यादव 22 वर्ष के सिर में गंभीर चोट आयी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया। इसी तरह शिवानंद गौतम 24 वर्ष को भी चोटें आयी है। दुर्घटना कर भाग रही कार ने अपने चपेट में साइकिल से जा रहे एक दम्पत्ति को भी ले लिया। जिससे कोतवाली क्षेत्र के ही भिखारीपुर निवासी विजय कुमार 24 व उसकी पत्नी सीता देवी 20 वर्ष घायल हो गयी। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक मय कार फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली में अध्यापकों की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ।

Related

news 5584578293383413669

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item