बोलेरो व ट्रक की टक्कर में कई लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_38.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर स्थित वीरभानपुर (मोड़ैला) गांव के सामने बोलेरो व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी। इस दौरान बोलेरो करीब 30 फीट गहरे खाई में गिरी जिस पर चालक सहित 3 लोग सवार थे जिन्हें गम्भीर चोटें आयीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक की टंकी टूटकर वहीं गिर गयी। इसके साथ तेल काफी मात्रा में गिरने लगा। बिना टंकी के ट्रक करीब 300 मीटर दूर तक जाकर रुकी। जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायल चालक राजेन्द्र यादव 45 वर्ष निवासी पतीला कोइलारि चंदवक, नासिर अहमद 55 वर्ष, मोहमद रशीद 50 वर्ष, खलील अहमद 60 वर्ष निवासी जमालपुर थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ को उपचार हेतु सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बीरीबारी में भर्ती कराया।