जेसीआई चेतना ने मनाया सुरक्षा दिवस
https://www.shirazehind.com/2016/03/blog-post_62.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष मेघना रस्तोगी ने जेसीआई एजेण्डे के तहत वजूद सप्ताह की शुरूआत किया जिसके प्रथम दिन मंगलवार को सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस मौके पर श्रीमती रस्तोगी ने सदस्यों को महिलाओं के लिये लांच हुई सेनेटरी, नैपकिन, वैडिंग मशीन, निस्तारण करने की मशीन के बारे में बताया। इस अवसर पर रजनी गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, वर्तिका गुप्ता, चारू शर्मा, सोना बैंकर, मधु गुप्ता, कल्पना केसरवानी, स्वर्णिमा जायसवाल के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे। अन्त में संयोजिका नीतू गुप्ता ने सभी के प्रति आभार जताया।