तिराहे पर जाम से हो रही है परेशानी, निजात में पुलिस के हाथ ढीले

  सतहरिया। मुँगरा थाने के ठीक बगल तिराहे पर रोजाना लगने वाली जाम से राहगीरों के साथ ही साथ स्कूली छात्र छात्राओं को आवागमन में दिक्कतों की जलालत झेलनी पड़ती है। प्राइवेट वाहन पर सवारी भरने के चक्कर में वाहनों को बेहतरतीब खड़ा कर देते है जिससे घण्टों सड़क पर जाम लग जाता है। भूसे की तरह यात्रियों से भरी डग्गाभार वाहनों का रातो दिन थानों से आना-जाना लगा रहता है। इस अव्यवस्था को देखकर भी बेचारी मुँगरा पुलिस महीनवारी के आगे नियम कानून को नजर अन्दाज कर देती है और चस्मदीत गवाह होने के बाद भी व अपनी आँख मून लेती है। दिलचस्प बात तो यह है कि चेकिंग दौरान व पुलिस की निगाह पड़ने पर बाइक पर तीन शिकार हो जाते है। और भूसे की तरह सवारी ढ़ोने वाली प्राइवेट वाहन पुलिस के निगाह में निर्दोश हो जाते है। जाम की दिशा में चलाया गया अभियान निजात दिलाने में असफल साबित हो रहा हैै। बताते चलते है कि जौनपुर इलाबाद मार्ग पर नामचीन शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक इण्टर व पीजी काॅलेज, हिन्दू इण्टर काॅलेज व बालिका हिन्दू इण्टर काॅलेज व प्रकाश चन्द्र एकेडमी सहित तमाम दो दर्जनों से अधिक कोचिंग सेन्टर आवस्थित है। स्कूल खुलने व बन्द होने के समय हजारों की संख्या में छात्र/छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है। जाम से गुजरना जोखिम भरा रह जाता है। वही जाम में छात्राओं को मनचलों को झेलना पड़ता है। जाम की यह समस्या प्रशासन के लिए चुनौती बन गयी है वही क्षेत्रजनों की पहेली बन गयी है सच तो यह है कि जब जाम की निजात में पुलिस के हाथ ढीले है तो जाम लगना लाजमी है।

Related

news 1497910402507998407

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item