इलाहाबाद से 45 दिन पूर्व अगवा किशोरी बेहोशी हालत में भदोही से बरामद , किशोरी का दावा मेरे साथ हुआ बलात्कार

भदोही । इलाहबाद से 45 दिन पूर्व अगवा एक किशोरी को भदोही ज़िले की गोपीगंज थाना की पुलिस ने खत्रीबारी के गुलौरी मार्ग पर अर्ध बेहोसी की हालत में किशोरी को बरामद किया । पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में भदोही पुलिस की सूचना पर पहुँची इलाहाबाद की उतराव थाना की पुलिस किशोरी को अपने साथ ले गई । किशोरी खुद के साथ दुराचार होने का दवा किया है । किशोरी को इलाहबाद ज़िले के उतरांव थाने के भदवा सैदाबाद गाँव की दलित बस्ती से पिछली 3 मई को आधे दर्जन लोगों द्वरा सोते समय रात दो बजे उठाया गया था । किशोरी के अनुसार बुधवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा 17 वर्षीय किशोरी को बोलेरो में भरकर भदोही ज़िले के रामपुर घाट मार्ग से ले जाया जा रहा था। किशोरी के द्वारा वाहन का दरवाजा जोर जोर से पिटे जाने की आवाज सुनकर एक युवक घर से बाहर निकला। जिसे देख बोलेरो सवार भागने लगे । युवक अपनी पत्नी के साथ साइकिल से बोलेरो का पीछा कर लिया और भाग रहे बोलेरो सवार किशोरी को खत्रीबारी से गुलौरी मार्ग पर सरकारी ट्यूबेल के नाले के पास फेंक कर भाग खड़े हुए। पीछा कर रहे दंपत्ति जब मौके पर पहुंचे तो किशोरी अर्ध बेहोशी की हालत में औधे मुह पड़ी थी ।घटना की जानकारी जंगल में आग की तरफ फैल गई और मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए आनन फानन में किशोरी को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया औैर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।किशोरी इलाहबाद ज़िले के उतरांव थाने के भदवा सैदाबाद गाँव के दलित बस्ती की निवासी है । 3 मई को वह घर  के बाहर सोई हुई थी रात्रि के लगभग 2:00 बजे कुछ लोग उसका मुंह दबा कर चार पहिया वाहन से उठा ले गए और रास्ते में मुझे कुछ नशीला पदार्थ जबरदस्ती खिला दिए। जिसके बाद बह बेहोश हो गई। इसके बाद किशोरी को कहाँ रखा गया था उसे पता नही रहा ।बुधवार की रात उन लोगों ने मेरे साथ गलत काम भी किया और उसे जान से मार डालने का प्रोग्राम बनाया गया था । किशोरी ने अगवा करने वालों की संख्या 6 बतायी है । जिसमें एक महिला भी शामिल है । बताया जाता है कि किशोरी का पूरा परिवार घटनास्थल से थोड़ी पहले गंज गांव के पास पूर्व में रहा करता था । लेकिन इधर काफी दिनों से पूरा परिवार अपने गांव भदवा में ही रहता है । जिसका नतीजा रहा कि बोलेरो का पीछा करने वाला दंपत्ति भी किशोरी को देखते ही पहचान गया । उधर मां किशोरी को डेढ़ महीने से गायब होने की बात बताइ है । उसका दवा है की गायब होने की तहरीर उतराव थाना में देने की बात कही किशोरी इंटर पास होना बताई वही उक्त मामले को पुलिस ने संदिग्ध होना बताया वही किशोरी चीख चीख कर अपने साथ दुराचार होने की बात बता रही है वही उक्त मामले में जो भी हो इस मामले में पुलिस ईमानदारी से अगर जांच करेगी तो दूध का दूध पानी का पानी सब कुछ साफ हो जाएगा अब देखना है कि पुलिस उक्त मामले में कुछ करती है कि हमेशा की तरह गोल मटोल करेगी। किशोरी की मां की माने तो उसके द्वारा उतराव थाना को किशोरी के गायब होने की सूचना रजिस्ट्री द्वारा भेजी गई थी माँ का आरोप है कि उतराव पुलिस उसके साथ बदसलूकी कर चुकी है जिस डर से थाने जाने के बजाय डाक से सूचना भेजी ।

Related

news 5442403819625978313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item