सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने किया कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण केंद्र का उदघाटन



जौनपुर।  भाजपा सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह ने आज बदलापुर के श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र का उदघाटन किया।उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद के. पी. सिंह ने कहा कि जल्द ही जनपद के अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने टिकट कटवाकर आरक्षण केंद्र व इस भयंकर गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु स्थापित किये गए वाटर कूलर का उदघाटन किया।उन्होंने कहा की विगत अनेक वर्षों से जनता की मांग को संज्ञान में लेते हुए मैंने  रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से श्रीकृष्णानगर स्टेशन पर आरक्षण केंद्र की मांग की थी जो कि अब पूर्ण हो चुकी है। शीघ्र ही जौनपुर के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी।उन्होंने कहा कि इस बार का रेल बजट भी जौनपुर के लिए ऐतिहासिक रहा है।आज़ादी के बाद की सभी सरकारों ने जितना धन मिलाकर नहीं आवंटित किया था उससे ज़्यादा धन केंद्र की मोदी सरकार में इस वर्ष के रेल बजट में जनपद जौनपुर के लिए आवंटित किया है।रेलवे के क्षेत्र में अनेक योजनाओं ने मूर्त रूप लेना आरम्भ कर दिया है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का वर्तमान कार्यकाल जौनपुर के लिए रेलवे के क्षेत्र में स्वर्णकाल साबित होगा।उन्होंने कहा की जल्द ही जनपदवासियों को मुम्बई के लिए भी एक और ट्रेन की सौगात मिल पाएगी। अध्यक्षता  स्टेशन अधीक्षक आर पी सिंह ने व संचालन आदित्य सिंह ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष  गंगा प्रसाद सिंह ने व्यक्त किया।उक्त अवसर पर रामकृष्ण उपाध्याय, शिव बाबा, पंकज मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र, दिनेश सिंह, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी, अशोक मिश्र नीलेश उपाध्याय, नीरज सिंह, जय कुमार सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी प्रशान्त सिंह रिंकू ने दी।

Related

politics 8474416782670974397

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item