जे पी सिंह का टिकट कटा संजीव उपाध्याय `B S P के नए प्रत्याशी
https://www.shirazehind.com/2016/06/b-s-p.html
(जौनपुर) क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय के समीप मंगलवार को बसपा द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद व जोन क्वार्डिनेटर मुनकाद अली ने जफराबाद विधानसभा संजीव उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा की आजादी के 68 साल बाद भी समाज में अमीरो और गरीबो के मध्य भारी खाई है जीसे दूर करने के लिए बसपा सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है वह सभी जाती के गरीबो के हित में कार्य करना चाहती है । भारी भीड़ देखकर काफी गदगद रहे उन्होंने कहाकी मुख्यमंत्री के रूप में बहन मायावती के नेतृतव में उत्तर प्रदेश में बसपा को चार बार कार्य करने का मोका मिला है जो साठ वर्षो के साशन काल से बेहतर रहा है देश की आजादी का लाभ महज 12%अमिर लोगो ने उठाया है 88 %लोगो के पास भोजन कपड़ा मकान का आज भी अभाव है ।
पूर्व मंत्री डाक्टर रमाशंकर राजभर ने कहाकि आज भी अति पिछड़ी जाती के लोग उपेछित है पंचायत में उनको बुलाया तो जाता है किन्तु पञ्च नहीं बनाया जाता वही बसपा ने सुखदेव राजभर को बिधान सभा अध्यछ बनाया । इस अवसरपर प्रत्यासी संजीव उपाध्याय ने मुख्य अतिथि को चांदी की हाथी व स्मृति चिन्ह भेट किया प्रतायसी के घोषणा के 21 आचार्यो ने संखनाद करके माहोंल को को गुंजयमान कर दीया सम्मेलन को उर्मीला राज अशोक मौर्य महेंद्र जिलाध्यक्ष अमरजीत गौतम गुड उपाध्याय राजन मिश्र डाक्टर ज।बी।सिंह समेत अन्य लोगो ने बिचार ब्यक्त किया इस अवसर पर प्रभावती पाल नवनीत मौर्य बिबेक यादव अशोक सिंह विनोद पाल राजमन नेता रामलखन पाल ओमप्रकाश उपाध्याय कार्यक्रम की अध्यच्छता यमयल सी विरेन्द्र चौहान संचालन जिला`अध्यक्ष अमरजीत गौतम व कैलाश पाल ने किया
मुमताज जी ४ जून को जमालापुर मे आप के दा्रा बोला गया कि जौनपुर मे अब कोई परिवर्तन नही होगा अब फिर नौटन्की शुरू हो गयी ,रोज परिवर्तन
जवाब देंहटाएंभाई मुनकाद अली जी
हटाएं