काशी में बने एम्स: ओम शंकर

जौनपुर। अखिल भारत वर्षीय युवा महासभा की विचार गोष्ठी नईगंज स्थित एक होटल में डा0 विरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में हुई। बीएचयू से आये डा0 ओमकार शंकर ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि देश के नागरिकों के लिए समान शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे गरीब भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवा सके। जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने डा0 ओम शंकर द्वारा चलाये जा रहे काशी मांगे एम्स का समर्थन करते हुए कहा कि काशी ही वह जगह जगह है। जहां भगवान धन्वन्तरि ने बाबा विश्वनाथ का समुद्र मंथन के पश्चात निकले विष को धारण करने से जब उनका शरीर काला पड़ने लगा तो अमृतमय औषधियां प्रदान कर उनके जीवन की रक्षा की थी। इस तरह भगवान धनवन्तरि द्वारा पूरे विश्व में पहली बार चिकित्सा जगत की उत्पत्ति हुई थी। काशी में एम्स खुलने से करोड़ों लोगों का किडनी, कैसर, लीवर जैसे इलाज आसानी और सस्ते दर पर होगा। डा0 मनराज, रघुवंश यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष उमानाथ यादव, महासचिव विशाल यादव, कोषाध्यक्ष चर्तुभुज, महामंत्री संजय यादव, सुरेन्द्र प्रताप, अनिल यादव, उमेश यादव, अखिलेश, शशि कान्त, शैलेन्द्र , दिवाकर, विजय कुमार, राम सिंह, राजेश, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Related

featured 5044813645660945444

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item