ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर रोका काम



 जौनपुर। विकास खण्ड बदलापुर क्षेत्र के बघाडी-इमिलिया घाट पर सन् 2012-13 से सरकार ने करोडो रूपये पुल बनवाने मे खर्च किया। लेकिन सेतु निर्माण विभाग सुल्तानपुर द्वारा कच्छपगति से हो रहा पुल का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा ही पडा है। वही लोक निर्माण विभाग सुल्तानपुर द्वारा पुल पर जाने के लिये ढाई सौ मीटर पक्की रोड का निर्माण ठेकेदार ने मानक के विपरीत कार्य करा कर चल दिये जिसे देखते ही सैकडों ग्रामीण भड़क उठे और मानक के अनुरूप कार्य न करने को लेकर शुक्रवार को निर्माण कार्य को रोक दिया। ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पहले तो रातो रात हुआ रोड निर्माण का कार्य सही नहीं है, रात में सड़क बनी, सुबह ही उखड़ने लगी। कुछ लोग से पैसा लेकर सड़क टेढी मेढी कर दिये। उच्च अधिकारियो को मौके पर आकर जाॅच कर मानक के अनरूप कार्य कराया जाय और ठेकेदार के बिरूद्ध कार्वाई करने की माॅग ग्रामीणों ने किया। सुनील गौतम, दारा गौतम,संतलाल गुप्ता, पिन्टू यादव,संतोष सिह, लोलई शर्मा, बिमल गौतम, अरूण सिह, सुनील सिह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4336441196899384344

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item