देश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_732.html
जौनपुर। रमजान-ए-मुबारक का तीसरा जुमा जिले भर में बहुत ही अकीदत के साथ नमाज अदा करके नमाजियों ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। शहर और कस्बों की मुख्य मस्जिदों में जुमे की नमाज को अदा करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे कि शेर की मस्जिद, सरायपोख्ता मस्जिद, शिया जामा मस्जिद, नईगंज मस्जिद, अटाला मस्जिद, शाही किला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, बादशाहपुर, शाहगंज, बमैला, लपरी, केराकत, मछलीशहर में अदा की गयी। इसी क्रम में शहर के बीच स्थित शिया जामा मस्जिद कसेरी बाजार में इमाम-ए-जुमा मौलाना महफुजूल हसन खां ने जुमे की नमाज को अदा करायी व अपनी तकरीर में कहा कि बहरैन के आलिमेदीन आयतुल्ला ईसा कासिम की नागरिकता समाप्त किये जाने पर बहरैन सरकार की मजम्मत की और बहरैन में शिया मुसलमानों के हुकूक को जो वहां की सरकार पामाल कर रही है इससे बहरैन की सरकार बाज आये। उन्होंने कहा कि एक जुलाई को अलविदा जुमा पड़ेगा। जिसमें शिया जामा मस्जिद से कोतवाली चैराहे तक नमाज को हर साल अदा किया जाता है। उस दिन बिजली, पानी, सड़क, सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था चाक चैबंद होनी चाहिए। सेक्रेटरी अली मंजर डेजी अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ जिले के अधिकारियों से वार्ता करके जो भी दुश्वारियां दरपेश हैं उसके मुतालिक बात कर लें ताकि नमाजियों को अलविदा जुमे की नमाज के वक्त कोई भी परेशानी पेश न आये। नमाज के आखिर में अली मंजर डेजी ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई।

