सरकारी नौकरो का जीवन अंधकारमय
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_684.html
जौनपुर। जिला संयोजक वीर सिंह के नेतृत्व में आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिशन (अटेवा) के एक प्रतिनिधिमंडल में सांसद केपी सिंह से के मियांपुर स्थित उनके जनसम्पर्क कार्यालय पर मुलाकात कर पुरानी पेंशन को बहाल कराने की मांग की। जिला संयोजक वीर सिंह ने कहा की पेंशन की सुविधा को समाप्त कर देने से युवा अध्यापको समेत अन्य सरकारी नौकरियों में लोगो का भविष्य अंधकारमय हो गया है और उनके बुढ़ापे की लाठी छीन ली गयी है। जो की सरासर अन्याय है।उन्होंने सांसद के पी सिंह से इस मुद्दे पर सहयोग प्रदान करने व शीघ्र ही इसका निस्तारण करने की मांग की। जिस पर भाजपा सांसद डॉ के पी सिंह ने आश्वासन दिया कि इस मामले से केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत करवाकर शीघ्र ही निस्तारित कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में वृजेश सिंह,विनय मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, जेपी सिंह, डा. उदय सिंह शामिल रहे। उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह परिवर्तन, भागवत पाण्डेय, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी, प्रशान्त सिंह "रिंकू" अंकुर पाल, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।