अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने की बनाई गई रणनीति
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_767.html
जौनपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दो जुलाई को जनपद आगमन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरूवार को सांसद डा. केपी सिंह के मियांपुर स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर बैठक हुई। इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी विभूति नारायण राय ने कहा कि दो जुलाई को दोपहर तीन बजे टीडी इंटर कालेज के मैदान में भाजपा काशी प्रांत के 14 जिले के बूथ प्रमुखों का सम्मेलन होगा। जिसमें शाह सीधे बूथ कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। उक्त सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य स्थानीय सांसदों सहित बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सांसद केपी सिंह ने कहा कि जौनपुर की धरती पर अमित शाह का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में बूथ सम्मेलन को सफल बाने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी बांटी गई तथा सभी से अपनी टीम बना कर कार्यक्रम का सफल बनाने की नसीहत दी गई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रघुराज प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह परिवर्तन, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, श्याम मोहन अग्रवाल,मानिक चंद्र सेठ, अजय सिंह प्रधान, कृष्ण कुमार जायसवाल, संदीप तिवारी, राम सिंह मौर्य, गिरीश यादव, सुभाष शुक्ला, आनंद दुबे, प्रशांत सिंह रिंकू आदि मौजूद रहे।