सामुदायिक भवन में दबंगो के कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_964.html
गौराबादशाहपुर( जौनपुर) धर्मापुर विकास खण्ड के पिलखिनी गांव में लाखो की कीमत से बने सामुदायिक
भवन में गांव के कुछ दबंग लोगो ने कब्ज़ा कर उसमे उपली और भूसा भर दिया
जिसकी वजह से गांव में कोई सामूहिक कार्यक्रम अन्य जगहों पर किया जाता है
इस वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी से
शिकायत की और जल्द ही सामुदायिक भवन को खाली करवाने की मांग की भवन की दशा
भी दयनीय हो गई है खिड़किया टूटी हुई है साथ ही उस भवन में लगा समरसेबुल
पम्प भी चोर उठा ले गए है ग्रामीणों का कहना है इस मामले को कई बार
प्रशासन को शिकायती प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई इसके बावजूद
भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। प्रशासन कि उदासीनता से आजिज होकर
प्रदर्शन करने को मजबुर हुए। प्रदर्शन करने वालो मे राघवेंद्र सिंह बिकास
सिंह माधव सिंह सूरज कुमार सरोज कुमार प्रदीप कुमार शिवम् सिंह किशन सिंह
अंतु कुमार अजय करण सिंह अभिषेक सिंह परमहंस सिंह रोहित मौर्या मौजूद रहे।