समपर्ण की भावना से काम करे युवा

 जौनपुर। नेहरु युवा केंद्र जौनपुर के तत्वाधान पर श्री सूर्यपाल गंगा प्रसाद सिंह न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल ईसापुर में पड़ोस युवा संसद/ योगा  के द्वितीय चरण में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित खंड विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति पर ही देश का भविष्य निर्भर है, इसलिए युवाओं को पंचायतों और सामाजिक उन्नयन संबंधी कार्यों में पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। युवाओं को लोक कल्याणकारी कार्यों को करते हुए सदैव समर्पण की भावना से प्रेरित होकर समाज में पथ प्रदर्शक के रूप में निरंतर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जन शिक्षण संस्थान जौनपुर के कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने युवाओं को महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया, जबकि प्रदेश प्रशिक्षक मंगला प्रसाद सिंह उपस्थित युवाओं को ज्ञानेंद्रिय व कर्मेन्द्रिय  की शिक्षा देते हुए योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वाग्देवी सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नम्रता, रिया और दिव्या ने सरस्वती वंदना के उपरांत आए हुए अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा संचालन नेहरु युवा केंद्र के मंडल अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ने किया, और उपस्थित लोगों का आभार आशुतोष सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान दीपक सिंह, युवा समाज सेवी मोनू सिंह व कृष्ण कुमार श्रीवास्तव तथा अरुण सिंह, सुशील यादव, विनय पाठक, अच्छेलाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Related

news 7614589723935813569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item