हड़ताल को सफल बनाने के लिए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन 5 अगस्त को

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर कई बार कर्मचारियों की दस सूत्रीय मॉगों पर वार्ता के बाद सहमति व्यक्त करने के पश्चात भी अभी तक शासनादेश निर्गत न होने से कर्मचारियों में भारी आक्रोष है। उन्होंने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने, लिपिक संवर्ग के ढ़ांचा पुनर्गठन, जूनियर इन्जीनियर के पे ग्रेड में संसोधन, राजस्व संग्रह अमीन की पदोन्नति नायब तहसीलदार पद पर करने, दैनिक वेतन भोगी ,संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने के साथ पूर्व की सेवा जोड़कर पेंशन सुविधा आदि दिये जाने, आंगनबाड़ी,आशा, रोजगार सेवक आदि संवर्ग के मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों की नियमित पद पर निर्युिक्त तक रूपये बीस हजार आदि मांगों पर सहमति के अनुसार शासनादेश निर्गत न किये जाने से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। शीघ्र मांग पूरी न होने पर प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के अनुसार दिनांक 10 अगस्त से 12 अगस्त 2016 तक तीन दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है।
            इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, महामंत्री अतुल मिश्रा और उनकी टीम 5 अगस्त को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। श्री तिवारी सिचाई विभाग के शिव मंदिर के पास 5 अगस्त को सायं 4 बजे कर्मचारियों की सभा को सम्बोधित करेगे। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में सभा में उपस्थित होकर सभा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Related

news 5430700371932640990

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item