धड़ल्ले से चल रहे है रसोई गैस लगे वाहन
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_10.html
जौनपुर। जिले में रसोई गैस सिलेण्डर लगे वाहनों का संचालन वाहन स्वामियों व चालकों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है जिससे प्रायः दुर्घटना की आंषका बनी रहती है। स्कूली वाहन हो अथवा कोई सवारी या प्रावइेट वाहन! सभी वाहनों में रसोई गैस सिलेण्डरों का उपयोग खुलेआम किया जा रहा है। वाहनों में रसोई गैस सिलेण्डरों का उपयोग कर एक तरफ जहां वाहन चालक व स्वामी बचत कर मालामाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस उपभोक्ता भोजन बनाने हेतु बाजार से मंहगे दामों पर गैस सिलेण्डर खरीदने हेतु विवष हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस आॅनलाइन बुकिंग कराने के बावजूद भी हमलोगों को सर्वप्रथम गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने की बजाय गैस मालिकों द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में वाहन स्वामियों, होटल, रेस्ततराओं के संचालकों को कालाबाजारी कर दी जा रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस सिलेण्डर का उपयोग कभी भी, कहीं भी, किसी भी चार पहिया वाहनों, स्कूली वाहनों, होटल, रेस्तराओं, रेस्टोरेन्ट में देखा जा सकता है। गैस उपभोक्ताओं ने उपरोक्त प्रकरण की तरफ जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी से कालाबाजारी के आरोप में गैस मालिकों के विरूद्ध एवं अपने वाहनों में रसोई गैस का उपयोग करने वाले चालकों व स्वामियों के खिलाफ कठोर कानूरी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।