जौनपुर में पतंग उड़ाने के विवाद में चली गोली एक युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_118.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बोदकरपुर मोहल्ले में पुरानी रंजीश और
पतंग उड़ाने के विवाद में पड़ोस के ही बदमाश ने एक युवक को गोली मारकर फरार
हो गये। परिवार वाले उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले गये जहां पर उसकी
हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बोदकरपुर मोहल्ले के निवासी जगदीश मौर्या उर्फ बल्ला 24 वर्ष आज पतंग उड़ा रहा था इसी गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी होने के साथ ही मारपीट शुरू हो गया। इसी युक्त युवक ने तमंचा से फायर कर दिया। गोली जगदीश के दाहिने तरफ पेट में लगी है। परिजनो उसे जिला अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी तलास में कई जगह छापेमारी शुरू कर दिया है। अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार बोदकरपुर मोहल्ले के निवासी जगदीश मौर्या उर्फ बल्ला 24 वर्ष आज पतंग उड़ा रहा था इसी गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी होने के साथ ही मारपीट शुरू हो गया। इसी युक्त युवक ने तमंचा से फायर कर दिया। गोली जगदीश के दाहिने तरफ पेट में लगी है। परिजनो उसे जिला अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी तलास में कई जगह छापेमारी शुरू कर दिया है। अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।