मुकदमो में सही परवी न करने पर शासकीय अधिवक्ताओ की समाप्त हो सकती सविदा : डीएम

जौनपुर। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्तावार थानाध्यक्षो से गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमों में जमानत मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि मुकदमें में तारीख से दो दिन पूर्व केश डायरी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता मुकदमें का अध्ययन कर ले, आवश्यकता पड़ने पर थानाध्यक्षों से साक्ष्य आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर ठीक से पैरवी करें। जिलाधिकारी शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि गम्भीर धाराओं में जमानत मिलने पर तथा आपके द्वारा ठीक से र्पैरवी न करने पर आपकी संविदा समाप्ति की संस्तुति शासन को कर दिया जायेगा। जिला शासकीय अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना से मुकदमों के तामीला के लिए  विशेष पेशकार नियुक्त करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था की थानेवार/सर्किलवार समीक्षा किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, अपर जिलधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, आदि उपस्थित रहे।



Related

news 735128457367397767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item