वेतन भुगतान को लेकर महामहिम से मिले शिक्षकों के नेतृत्वकर्ता
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_232.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अनुमोदित सहायक अध्यापकों के वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षकों के नेतृत्वकर्ता विनोद सिंह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाईक से मिले। इस दौरान श्री सिंह ने महामहिम से कहा कि सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रबन्ध तंत्र द्वारा अनुमोदन के बाद सहायक अध्यापक पर नियुक्तियां की गयी हैं लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के अनुमोदन के पश्चात् कतिपय नियुक्तियां सहायक अध्यापक पद की गयीं लेकिन वेतन अवरूद्ध है। श्री सिंह ने बताया कि विभागीय प्रयासों से वर्ष 2010 तक के कार्यरत सहायक अध्यापक का समायोजन वेतन भुगतान के साथ हो गया है लेकिन तमाम अध्यापकों का वेतन अवरूद्ध है। इस पर महामहिम राज्यपाल ने समस्या का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।