जौनपुर के लाल संजय ने जिले का नाम किया रोशन

  जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करके जौनपुर के लाल संजय कुमार ने परिवार सहित जनपद का नाम रोशन किया है। जानकारी होने पर परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि श्री कुमार मूलतः मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के औरा कायस्थान गांव निवासी अरविन्द श्रीवास्तव के पुत्र हैं। पहली ही बार में चयनित श्री कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय सैदीपुर में हुई जिसके बाद श्री रामजानकी दिनकर इण्टर कालेज से हाईस्कूल और टीडी इण्टर कालेज से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तर्ण करने के बाद इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। श्री कुमार का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश में संवीक्षक (हिन्दी) के पद पर हुआ है। इस सफलता से खुश श्री कुमार ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता, गुरूजनों एवं शुभचिंतकों को जाता है। बता दें कि श्री कुमार के भाई अजय कुमार श्रीवास्तव नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।

Related

news 5771275184410662287

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item