वाह री जौनपुर भाजपा, अपने ही प्रदेश में केशव मौर्या को कर दिया बेगाना

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कमान फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्या को सौपी है। उन्ही नेतृत्व में यूपी फतेह का सपना पार्टी देख रही है। लेकिन जौनपुर में उन्ही के पार्टी के नेता पदाधिकारी केशव को गुमनाम करने में जुट गये है। इसकी बानगी देखने को मिली है जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में। यह कार्यक्रम केशव मौर्या के संसदीय क्षेत्र से मात्र 5 किलोमीटर ककी दूरी पर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में  बीते 30 और 31 जुलाई को किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओ और कार्यकर्ताओ को एक बुकलेट बाटी गयी। इस बुक पूर्व प्रधान मंत्री अटल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर जिला महामंत्रियों के नाम फोटो सहित छपा है लेकिन इस बुक से प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या पूरी तरह नदारत है। यह किताब जब कार्यकर्ताओ के हाथो में आयी तो सबके होश उड़ गये।
इस किताब के मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की फोटो छपी है। निचले भाग में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा क्षेत्रिय अध्यक्ष काशी प्रांत लक्ष्मण आचार्य जिला प्रभारी जौनपुर विभूति नारायण और जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय की फोटो नाम छापा गया है।
पिछले पृष्ठ पर ऊपरी हिस्से में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पूर्व गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवानी और केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की फोटो है।
निचले हिस्से में चार जिला महामंत्री की फोटो नाम सहित छापी गयी है।
इस पृष्ठ के ठीक पिछले भाग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह कलराज मिश्रा महेन्द्रनाथ पाण्डेय मनोज सिन्हा जौनपुर के सांसद के पी सिंह और मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद की फोटो है।
राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला के पदाधिकारियों ने नाम और फोटो इस किताब में छापा गया है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की फोटो और नाम न रहना इस समय पार्टी नेताओ से लेकर आम जनता में चर्चा का विषय बन गया है।
इस मामले पर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने जिला महामंत्री संदीप तिवारी से बात किया गया तो उन्होने बताया कि यह पिं्रटिगं का मिस्टेक है। उन्होने कहा कि हम लोगो किताब की डिजाईन देखने के बाद ही फाईनल किया था लेकिन जब छपकर किताब आयी तो उसमें  प्रदेश अध्यक्ष की फोटो और नाम गायब था इसकी जानकारी लोगो को उस समय हम हुआ जब किताबे बट चुकी थी। उन्होने यह भी कहा कि कार्यक्रम के पहले चरण में जो बुक बाटा गया था उसमे उनका नाम फोटो दोनो छपा है दूसरे चरण में यह किताब बटी है।


Related

politics 733342058744152936

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item