वरदान स्वरूप है मध्याह्न भोजन योजना

जौनपुर। सुइथाकला विकास खण्ड के 222 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मध्याह्न भोजन योजना के संचालन हेतु ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव की अध्यक्षता में विकास खण्ड स्थित सभागार में ग्राम प्रधान तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से करें, योजना में धन एवं संसाधनों की कमी नहीं आने पायेगी। यह योजना अतिकुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान स्वरूप है। सीडीपीओ पियूष चन्द ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर मध्याह्न भोजन योजना का क्रियान्वयन संबंधित ग्राम प्रधान द्वारा किया जायेगा।  गर्भवतीमहिलाओं तथा अतिकुपोषित बच्चों तक भोजन उपलब्ध कराने का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं सहायिकाओं द्वारा किया जाएगा। प्रधान संघ के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने   योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर हिरेन्द्र बहादुर सिंह, अतुल सिंह, बिजय बहादुर सिंह, डबलू पाण्डेय, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1188882681101583327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item