गुण्डई से लाखों वसूलने पर दो पर केस

जौनपुर। धोखा धड़ी व गुण्डागर्दी कर लाखों रूपये वसूलने वाले दो बदमाशों पर केराकत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। केराकत कोतवाली के मुरारा आजाद नगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र लालमणि की किराने की दुकान है। वहीं की सुमित गिरी पुत्र ओम प्रकाश तथा अन्य बदमाश ने अनिल को तीन हजार रूपये में एक मोबाइल दिया। बाद में आकर कहने लगा कि पांच सौ की एक नोट जाली है और पुलिस ने पकड़ लिया और थाने में दो दिन तक बैठाये रही। तुम्हारा परिवार भीजेल जा सकता है। पचास हजार रूपया दे दो मामला खत्म हो जायेगा। डरवश अनिल ने रूपया दे दिया। यही से अनिल को ब्लेकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। कभी दरोगा तो कभी सीबीआई के नाम पर एक लाख तो कभी पचास हजार सुमित वसूलता रहा। बाद में जब वह रूपया नहीं दिया तो उसे जान से मारने और उठा ले जाने की धमकी दी जाने लगी। तब अनिल ने अपर पुलिस महानिदेशक अपराध को लखनऊ जाकर आपबीती सुनाई तो उन्होने जांच केराकत कोतवाली को दिया और जांच में मामला सही पाये जाने पर धारा 386 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया।

Related

news 4661136235355600754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item