क्राइम फिल्म का किया शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_356.html
जौनपुर। श्रेयश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म क्राइम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख खुटहन के प्रतिनिधि राजीव यादव ने राम जानकी मंदिर कोकना खुटहन के प्रांगण में फीता काट कर किया । ज्ञात हो कि इसी मंदिर पर ऐतिहासिक राम लीला सन 1948 से ही होती चली आ रही जो धर्म मंडल राम लीला समिति के नाम से प्रसिद्ध है सन 1948 से बहुत से पात्र इस राम लीला में प्रदर्शन किये । समय रहते सब अपने रोजी दृरोटी के सिलसिले में लग गये। कोई यही पर अपना गृहस्थ जीवन व्यतीत करते हुए रामलीला से जुडा हुआ है । कई लोग अपने रोजी रोटी के लिए परदेश में भी बस गये है परन्तु इन्ही में से एक कलाकार शिव कुमार गुप्ता उर्फ़ झगड़ू । कला के क्षेत्र में अपना व्यक्तित्व निखारने के लिए प्रणबद्ध होकर एक लगन के साथ जुड़ गया और उसकी मेहनत आज रंग लाई और और उसने अपने प्रण को पूरा करने का शुभारम्भ उसी स्थल को चुना जहां से वह कला सीखा और आज खुद की लिखी कहानी क्राइम को भोजपुरी फिल्म का रूप देने का शुभारम्भ कर दिया । इस फिल्म के निर्माता खुद शिव कुमार प्रजापति और उनके सहयोगी आकाश गुप्ता, निर्देशक अभिनाष पाण्डेय, लेखक खुद शिव कुमार प्रजापति, कलाकार सी.पी. भट्ट, प्रतिमा, राजन आदि इस मौके पर फूल चन्द्र यादव फुल्ले, नीलेंद्र उपाध्याय,देवेश उपाध्याय, विकास उपाध्याय, रवि उपाध्याय, विशाल गौतम, शशिधर शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।