छोटे लोहिया की मनायी जयन्ती
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_363.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सदर कार्यालय पर सदर विधान सभा की मासिक बैठक अध्यक्ष गजराज यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयन्ती मनायी गयी और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजनारायण बिन्द, जितेन्द्र यादव, श्याम बहादुर यादव ने जनेश्वर मिश्र के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये पदचिन्हो पर चलने की अपील किया। गजराज यादव ने सेक्टर और बूथ प्रभारी तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम बढ़वाने को कार्य करें। इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव, राजन यादव, गुलाब चन्द मौर्य, राजनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, रविशंकर सरोज, शिव कुमार, संजीव यादव, महताब जहां आदि मौजूद रहे।