मंत्री के दबाव में चहेतों को बेचे गए टेण्डर

 जौनपुर । जिले की सड़को के निर्माण व मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा दिये जा रहे ठेके में प्रदेश सरकार के एक  मंत्री की जमकर हनक चलने का मामला प्रकाश में आया है । मंत्री के खास सिपहसालारों को लगभग 90 फीसदी लोगों को ठेका दिया जा रहा है । ऐसा विभागीय सूत्रदावा कर रहे है। सूत्रों ने बताया कि 03 अगस्त को टेन्डर फार्म की बिक्री की गयी । फार्म उसी को दिया गया जिसे मंत्री ने देने का फरमान जारी किया। सूत्र की माने तो टेन्डर एक जाति विशेष को अधिकतर बेचा गया जो मंत्री के खास रहे । कुछ ठेकेदार मंत्री  के इशारे पर बेचे जा रहे टेन्डर का विरोध किया तो उन्हे टेण्डर नही दिया गया । विभाग के अधिकारी मंत्री की शह पर खुले आम मनमानी किये लेकिन सत्ता की हनक से कोई कुछ नही कर सका।  टेन्डर फार्म बिक्री के दूसरे दिन 04 अगस्त को टेन्डर डालना था । तमाम अधिकृत ठेकेदारो ने मनमाने ढंग से फार्म बेचे जाने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी के चलते सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत किया । सिटी मजिस्ट्रेट पीडब्लूडी कार्याल़य गये जरूर लेकिन मंत्री का फोन आते ही मूक दर्शक की भूमिका में हो गये और मंत्री  के सिपाह सालारो ने टेण्डर पेटी में जमा कर दिये । शेष ठेकेदार जिनका सम्बन्ध मंत्री से नही था वे टेन्डर जमा करने से वंचित रह गये । ज्ञात हो कि जिला स्तर पर 10 लाख से 40 लाख रूपये तक कार्याे का टेन्डर अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी द्वारा दिया जायेगा । इसके ऊपर दो करोड़ रूपये तक का ठेका मंडल स्तर से होगा वहां भी मंडलीय अधिकारी मंत्री के दबाव में रहे वहां भी जमकर धांधली बाजी की गयी है और मंत्री के लोगों को ठेका मिलने के संकेत है ।

Related

news 7528290997230480900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item