लटक रहे खम्भे से हादसे का अंदेशा

जौनपुर। शीतला चौकिया धाम मार्ग पर महंगूपुर क्षेत्र में सड़क किनारे लगा वर्षाे पुराना खम्भा जर्जर होकर गिरने के कगार पर पहुंच गया है। यहां दर्शनार्थियो का आना जाना होता है। खंभा  गिरने पर बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता है।  बताते हैं कि मां शीतला धाम में अकबरपुर, सुल्तानपुर, फ़ैजाबाद आदि जगहों से आने वाली टूरिस्ट बस यहीं खड़ी होती है । दर्शनार्थी  आस पास रूककर आराम करते हैं तथा भोजन आदि की व्यवस्था बनाते हैं ऐसी स्थिति में झुका हुआ बिजली का खम्भा  किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। खम्भे के गिरने की स्थिति तब से है जब प्रशासन ने इस क्षेत्र में सुंदरीकरण के तहत कार्य करवाना शुरू किया । सड़को पर से अतिक्रमण हटवाकर नाली की खोदाई करवाई गयी । इसी खोदाई में सड़क किनारे गड़े वर्षाे पुराने बिजली के खम्भे के आस पास की काफी मिटटी हट गई खम्भा भी टेढ़ा हो गया लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया और नाली बनवाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। यह खम्भा तीन फेस को संभाले हुए है और उसी तारों के भरोसे टीका भी है। कहने को तो सुंदरीकरण में नगरपालिका तथा बिजली  विभाग की टीम भी साथ साथ कार्य कर रही थी । फिर सड़क किनारे इस टेड़े खम्भे को उसी हालत में क्यों छोड़ दिया गया। हल्की बारिश से लगातार खम्भे के अगल बगल की मिटटी कटती जा रही है। आस पास के लोगो में इसे लेकर भय व्याप्त है।

Related

news 709022845780320741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item