10 मवेशी के साथ 6 पशु तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/09/10-6.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने जनसहयोग से वाहन चेकिंग के दौरान कस्बे के प्रमुख तिराहे पर शनिवार की रात हड़िया इलाहाबाद से नौ भैस व एक पड़िया लाद कर फैजाबाद जा रहे दो वाहनो के साथ चालक समेत 6 पशु तस्करो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद की ओर से आ रही डीसीएम पर 7 भैस लदी होने पर लोगो ने वाहन रोक कर पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को रोक कर कागजात मांगे । कागजात दिखाने मे बिफल होने पर पुलिस ने चालक व डीसीएम पर सवार लोगो को अपने कब्जे मे कर लिया । पूछ ताछ के दौरान ही एक पिकप भी आ गयी जिस पर दो भैस के साथ एक पड़िया लदी थी । पुलिस ने उसे भी रोक लिया । पूछताछ पर पता चला कि दोनो वाहन हड़़िया से भैस लाद कर जुबेरगंज फैजाबाद बध हेतु ले जाये जा रहे थे । द्यइस बीच उमड़े जन समूह के दबाव में पुलिस ने डीसीएम चालक मनोज कुमार पुत्र मातादीन निवासी प्रतापपुर थाना फूलपुर इलाहाबाद के साथ ही समसाद पुत्र निजाम निवासी कोहना थाना फूलपुर ,दशरथ लाल यादव पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम अमोलवा थाना फूलपुर ,शिव शंकर पुत्र रमापति यादव निवासी अमोलवा थाना फूलपुर अनिल दूबे पुत्र संतोष निवासी पूरेडीह चोकिया टांडा थाना सरायममरेज ,पीकप चालक त्रिनेत्र कुमार पुत्र रामदुलार निवासी चोकियाटांडा थाना सरायममरेज जिला इलाहाबाद के बिरूद्ध सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनो वाहनो को अपने कब्जे मे लेकर बरामद भैंस व पड़िया को लोगो की सुपुर्दगी मे दे दिया द्यगिरफ्तार सभी अभियुक्त इलाहाबाद जिले के बताये गये है । मुकदमा दर्ज होने तक भारी संख्या मे लोग थाने पर डटे रहे द्य