निकाली देवी देवताओं की झांकी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_734.html
जौनपुर। बिगत 115 वर्ष से चली आ रही श्री राम लीला कमेटी गुड़हाई मुगराबादशाहपुर की 26 सितम्बर से शुरू हो रही राम लीला के पूर्व शनिवार की देर शाम जन जागरण हेतु भगवान बिष्णु मां लक्ष्मी के साथ ब्रम्हा जी की भब्य झांकी निकाली गयी । झांकी का जगह जगह रोक कर श्रद्धालुओं ने पूजन किया । गुड़हाई राम लीला मैदान से निकाली गयी भब्य झांकी को राम लीला समिति के अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्त मुन्ना व निर्देशक लाल बहादुर सिंह ने पूजन अर्चन कर रवाना किया द्यजो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए राम लीला मैदान पहुंच बिराम लिया द्यझाकी का संचालन क्रान्ती गुप्ता ने किया ।