डेगूं बचाव शिविर में उमड़ी भीड़
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_816.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह के विभिन्न शाखाओं के सहयोग से तेजी बाजार में डेगूं से बचाव के लिए रविवार को शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग लाभान्वित हुए। सर्वेश्वरी समूह की शाखा बदलापुर, जौनपुर, तेजी बाजार व समोदपुर तथा उमरा प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में लगे डेगूं से बचाव के जागरूकता शिविर का शुभारंभ अघोरेश्वर की पूजा अर्चना कर श्याम राज सिंह ने किया। शिविर में डाक्टर सुरेश अस्थाना ने दूर दराज क्षेत्रों से आये पांच हजार लोगों को दवा पिलायी तथा दवा वितरित किया। इस मौके पर डेगू से बचाव के विभिन्न तरीकों को बताते हुए इस जानलेवा रोग से बचने की सलाह दी गयी । इस मौके पर रानू सिंह, दल सिंगार सिंह, शिव पूजन सिंह, अक्षय सिंह, गिरीश सिंह आदि मौजूद रहे।