नवरात्र की तैयारी में प्रशासन पिछड़ा
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_163.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्र के मद्देनजर पूजन समितियां तैयारियों में जुट गई हैं लेकिन प्रशासन पिछड़ रहा है। सैकड़ों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं स्थापित की जा रही है। इसके लिए मूर्तियों को कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे है। नवरात्र पांच दिन बाद शुरू हो रहा है। रामलीला और नवरात्र से समूचा जिला भक्तिमय हो जाता है। मां दुर्गा के पंडाल बनाये जा रहे हैे। जिसके लिए समितियां अपनी कमेटियों को गठित कर चुकी है तो और जो नहीं कर पाई है वे गठित करने में जुट गई हैं। नवरात्र निकट है और जिले की अधिकांश सड़के ध्वस्त हो चुकी है। अतिक्रमण अभियान के दौरान कई मोहल्लों में मलवा पड़ा हुआ है। जर्जर बिजली के तार दुरूस्त नहीं किये गये है। सफाई की विशेष व्यवस्था को भी अभी अंजाम देना शुरू नहीं किया गया है। नवरात्र में मेलार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । खराब सड़कों की मरम्मत भी कच्छप गति से हो रही है।