25 को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का होगा शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2016/09/25.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि 25 से 30 सितम्बर तक पूर्व चक्रों की भांति सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चलाया जाना है। 25 सितम्बर को प्रातः 9 से अपरान्ह 4 बजे तक बूथ दिवस मनाया जायेगा जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा 25 सितम्बर को 9 बजे 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारम्भ किया जायेगा।

