A D M ने महिला मतदाता को बढ़ाने पर दिया जोर
https://www.shirazehind.com/2016/09/a-d-m.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने
कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आज नगरीय क्षेत्र के महिला मतदाताओं को जागरूक
किया। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी भानुचन्द्र
गोस्वामी के कुशल निर्देशन में जिले में मतदाता पंजीकरण अभियान/निर्वाचक
नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का अभियान 15 सितम्बर
से चलाया जा रहा है। जिसमें 9 अक्टूबर, 23 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान
केन्द्रों पर मतदाता बनाने एवं संशोधित नाम आदि कराने का कार्य किया
जायेगा। इसके लिए पदभिहित अधिकारी एवं बी0एल0ओ0 की तैनाती की गयी है। इससे
पहले एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाला प्रदेश का हर मतदाता विशेष
अभियान तिथि तथा जिले के सभी विद्यालयों में मतदाता केन्द्र बनाया गया है
जिसमें फार्म 6 भी उपलब्ध कराया गया है। आज महिला इपिक रेसियों को बढ़ाने के
लिए फार्म 6 का वितरण किया गया। इस अवसर पर पी0ओ0 डूडा एम0पी0 सिंह, सहायक
निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के के
त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।