नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा उमाकान्त त्रिपाठी ने रविवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) जौनपुर द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेला को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी आज हर देश व प्रदेश की समस्या है। बेरोजगारी के कारण आज हमारे युवा रोजगार की तलाश में अपना वतन तक छोड़कर अन्य देशों में जाकर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में जनपद स्तर पर डूडा विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डी0ए0वाई0- एन0यू0एल0एम0) के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार कार्यक्रम के अर्न्तगत शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार प्रदान कर बेरोजगारी के उन्मूलन में प्रयासरत है। उन्होंने डूडा द्वारा संचालित सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास कार्यक्रम के तहत 12 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड के रूप में दस-दस हजार का चेक भी वितरित किया। 
               परियोजना अधिकारी एम0पी0 सिंह ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण संस्था उद्योग विकास संस्थान वाराणसी विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षणार्थियों को इस रोजगार मेलें में उनके इच्छानुसार जनपदों में प्लेसमेन्ट कम्पनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। और ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो अपना स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं उन्हें स्व-रोजगार कार्यक्रम के अर्न्तगत बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्व-रोजगार कार्यक्रम के अर्न्तगत अब तक 171 ऋण आवेदकों के आवेदन पत्र बैंकों में प्रेषित किये जा चुके हैं। उक्त रोजगार मेले में आये विभिन्न कम्पनियों यथा- भारत दूत समाचार पत्र, पाठक सिक्यूरिटीज, वी टू मार्ट, कोलकाता बाजार, वी-मार्ट, जी0डी0 मार्ट, ज्वेलरी बैग मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी, आइसेकी कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग, उमा इलेक्ट्रानिक्स इंस्टीट्यूट, सेक्योर सिक्योरिटी सर्विस, बुडलैण्ड सर्विस, इन-फो आई, मे0एवन, श्रीराम इंश्योरेन्स कंपनी, सायबर कम्प्यूटर, कोलकाता बाजार, कीर्तिकुन्ज आटो मोबाइल्स ने प्रतिभाग कर बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस रोजगार मेला में 1030 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र तथा 337 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। शहर मिशन प्रबन्धक वसीम सिद्दीकी ने कार्यक्रम उपस्थित लोगों को स्वयं सहायता समूह के गठन तथा उससे होने वाले फायदों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। 
                कौशल प्रशिक्षण संस्था उद्योग विकास संस्थान वाराणसी के सचिव अमर कुमार अग्रवाल व रश्मि पाठक ने सभी अतिथियों को बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सायबर कम्प्यूटर के संचालन राजीव पाठक ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी, ऊषा राय व संदीप चौधरी, बृजनन्दन स्वरूप डूडा, दिनेश सिंह, मालती वर्मा, महेन्द्र कुमार अग्रहरि, रवि मौर्य, विनिता देवी, सी0बी0 साहॅू, सहित भारी संख्या में प्रशिक्षणार्थी एवं समूह की महिलायें उपस्थित रही।

Related

news 3473707249583483607

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item