लूटकाण्ड का पर्दाफाश शीघ्र होः व्यापार मण्डल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_526.html
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल के आवास पर हुई। इस मौके पर मछलीशहर के मार्बल व्यवसायी राकेश जायसवाल के साथ 10 लाख रूपये की हुई लूट की निंदा करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग ने यदि शीघ्र ही इस लूटकाण्ड का पर्दाफाश नहीं किया तो व्यापार मण्डल आंदोलन को बाध्य होगा। इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सुबाष अग्रहरि, प्रदेश मंत्री सूर्य प्रकाश जायसवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आशीष गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही इस लूट के पर्दाफाश की मांग किया। बैठक का संचालन नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर युवा नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, आशीष चैरसिया, रामकुमार, राकेश, विनीत अग्रवाल, संतोष सोंथालिया, संतोश अग्रहरि, अजय गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, विक्की सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।