साढ़े छः 6 हजार दिव्यांगो को बाटा जायेगा उपकरण : D M

जौनपुर।  भारतीय अंग निर्माण निगम कानपुर एलिमको के सौजन्य से 10 नवम्बर को पूर्वान्ह् 11 बजे टी0डी0पी0जी0 कालेज परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 6631 चयनित पात्र दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, ब्हील चेयर व अन्य चेयर का वितरण किया जायेगा।
  उक्त कार्यक्रम में पूर्व समीक्षा के दौरान जनपद के विकास खण्डों, तहसीलों से दिव्यांगों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांगों के आने व जाने तथा बैठक व इन्हें कोई दिक्कत न हो ट्राफिक व्यवस्था आदि के मद्देनजर रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सीडीओ शीतला प्रसाद, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर एवं एलिमको संस्था के अधिकारियों व सांसद प्रतिलिधि के साथ बैठक कर सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा अधिकारियों को जिम्मेदारी के सीटिंग प्लान, पेयजल व्यवस्था, दिव्यांगों के आने व जाने, मेडिकल कैम्प स्थापित किये जाने, एम्बुलेन्स की व्यवस्था, सफाई कार्य, ब्लाक वाइज रा बनाये जाने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के दूर दराज के विकास खण्ड से आये दिव्यांगजनों को विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें पहले उपकरण उपलब्ध करा दिया जायेगा ताकि उनके घर जाने में कोई दिक्कत न आने पाये। इस कार्य हेतु खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक ब्लाक से पांच कर्मी को चयनित कर ड्यिूटी में लगाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्र, जिला विकास अधिकारी, पीडी जगदीश त्रिपाठी, सीआरओ राम सिंह, सभी एसडीएम, सभी वीडीओ,

Related

news 3169795350715120098

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item