व्यापार मण्डल कल्याण समिति जौनपुर द्वारा आई कार्ड विवरण हुआ
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_264.html
जौनपुर।
व्यापार कल्याण समिति जौनपुर के द्वारा मोहल्ला अजमेरी बड़ी मस्जिद के पास कैम्प कार्यालय पर व्यापारियों को
परिचय-पत्र वितरण किया गया जिसमें प्रथम चरण में कार्यकारिणी के 15 सदस्यों
एवं साधारण सभा के 10 सदस्यों को दिया गया। जिससे व्यापारियों को बाहर आने
जाने में होने वाली दिक्कत को देखते हुए यह वितरण किया गया। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर रहे। उन्ही के हाथों सभी कार्यकारिणी
के सदस्यों को वितरित किया गया। सभी व्यापारी कर्मी खुश हुए कि उन्हें पहली
बार जौनपुर में नवगठित व्यापार मण्डल कल्याण समिति द्वारा ही परिचय पत्र
वितरित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जावेद अजीम ने किया। इस मौके
पर विकास गुप्ता, नूरुद्दीन शेख, साहब लाल साहू, मनोरंजन गुप्ता, अभिशेक
बैंकर, आशीष जायसवाल, फिरोज खान, साबिर अजीम, शुभम कुमार मोनू, अजय चौरसिया
आदि लोग मौजूद रहे।

