सेवा सप्ताह के पांचवे किया गया प्रसाद वितरण
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_199.html
जौनपुर। लायंस सेवा सप्ताह के पांचवे दिन गुरूवार को लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा साई मंदिर अहियापुर मोड़ पर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सन्तोष कुमार साहू (बच्चा ) ने कहा कि सभी जाति धर्म के लोगों को देश सेवा में सहयोग करना चाहिये। सभी भक्तो को प्रसाद दिया गया और मंदिर पर साफ़ सफाई की गयी। इस कार्यक्रम के संयोजक लायंस संतोष साहू (विशाल बैटरी) रहे। इसी क्रम में छठवें दिन शुक्रवार को भी क्लब द्वारा शीतला चौकियां धाम में प्रसाद वितरित किया गया। क्लब अध्यक्ष सन्तोष कुमार साहू (बच्चा) ने कहा कि माँ सबकी मनोकामना पूरी करे और माँ का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो। उपस्थित लोगों में संयोजक अशोक अग्रहरी सचिव नसीम अख्तर आनंद स्वरुप (मुन्नू), जीतेन्द्र जायसवाल, विजय कृष्ण (बाबाजी), राजेंद्र खत्री, त्रिपुड भास्कर, मनीष सेठी, अरुण सिंह, सुशील स्वामी, विकास साहू विक्क़ी, संतोष साहू, नीरज साहू आदि उपास्थित रहे।