लायंस क्लब ‘पवन’ ने की ऐतिहासिक धरोहरों की सफाई

  जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर ‘पवन’ द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को ऐतिहासिक धरोहर शाही पुल व हाथी-शेर की सफाई करके श्रमदान किया गया। इसके साथ ही गोमती तट पर स्थित गोपी घाट सहित आस-पास की क्लब के सदस्यों ने सफाई किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल ने कहा कि हम सड़क की सफाई करने की जगह ऐतिहासिक धरोहर की सफाई करें। इससे हमारी सभ्यता व संस्कृति बची रहेगी। सड़क की सफाई के लिये नगर पालिका द्वारा कार्य किया जाता रहा है। अन्त में श्री जायसवाल ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत राशन वितरण, फल वितरण, छाता वितरण, स्कूलों में कापी, पेंसिल का वितरण, वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया गया। यह कार्य करके असहाय लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष ला. सुरेन्द्र प्रधान के अलावा सचिव रजत सोनी, विरेन्द्र साहू, पूर्व सचिव विजय मौर्य, ज्ञान सिंह के अलावा क्लब के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related

featured 833929397082166337

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item