विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_30.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की
अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों,
डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना की विभागवार समीक्षा किया तथा
सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सीडीओ ने हौसला पोषण
योजना में डीपीओ पवन यादव को प्रगति लाने का निर्देश दिया। बीएसए को
निर्देशित किया कि समाजिक पोषटिक आहार योजना में सप्ताह में एक दिन करवाने
तथा बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया। डीआईओएस भाष्कर
मिश्र को विद्यालयों के निर्माण कार्य एवं नरहन भूमि विवाद को को शीघ्र
निस्तारित कराने का निर्देश दिया। पीडी जगदीश त्रिपाठी को लोहिया आवास,
इन्दिरा आवास एवं स्वच्छ शौचालय के कार्य में शतप्रतिशत प्रगति लाने का
निर्देश दिया। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा
किया तथा शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश सीएमओ रविन्द्र कुमार को
दिया। सीडीओ ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा एलएनडी कम्पनी द्वारा ग्रामीण
क्षेत्रों में कराये गये विद्युतीकरण की जॉच कराये, जिसमें विद्युत पोल
गांव में विद्युतीकरण की दरशायी गयी संख्या में काफी अन्तर पाया गया है।
शीघ्र ही बैठक कर सूची प्रदान की जायेगी। अधि0अभि0 आर0ई0एस0 ए0के0 द्विवेदी
ने बताया कि लोहिया पार्क के लिए 22 लाख रू0 प्राप्त हुआ है। उन्होंने
आधार कार्ड, पेंशन, छात्रवृत्ति आदि में सम्बन्धित अधिकारियों को तेजी लाने
का निर्देश दिया। सहायक अभि0लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी ने बताया कि
निःशुल्क बोरिंग का कार्य 79 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। एन0आर0एल0एम0
कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि लोहिया गांव में मात्र दो गांव को संतृप्त
करना अवशेष है। उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय ने बताया कि 284 तालाब पूर्ण
कर लिया गया है। अधि0अभि0 जल निगम एम0आई0अन्सारी ने बताया कि 85 नये
हैण्डपंप तथा 308 रिबोर कराया गया है। सीडीओ ने 50 लाख रू0 से उपर की
परियोजनओं की गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर
पर सीडीओ शीतला प्रसाद, सीएमओ रविन्द्र कुमार, सीवीओ डा0 विरेन्द्र कुमार,
आई0ए0एस0 शिव शरणप्ता, डीडीओ दयाराम, डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्या, आर के
विश्वकर्मा, एस0पी0 सिंह, उपायुक्त मनरेगा संजय पाण्डेय, अधि0अभि0 सिचाई एस
के सिंह, अधि0अभि0 विद्युत एससी सोनोदिया, बीडी गुप्ता, श्रमायुक्त बीएन
दूबे, डीएसओ डा0 आर के तिवारी, सहायक अभि0लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी,
अधि0अभि0 चन्द्रशेखर सिंह आजाद, एसके सिंह आदि उपस्थित रहे।

